मैगी आमतौर पर ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फास्टफूड है और लोग इसे कई तरीकों से बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी मैगी में दही मिलाकर खाई है. आपका जवाब होगा भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है लेकिन एक महिला ने ऐसा किया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. बस फिर क्या था लोगों ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी.
ट्विटर पर महिला ने दही वाली मैगी की तस्वीर को किसी रेसिपी की तरह शेयर किया जिसके बाद तस्वीर वायरल हो गई. इस ट्विटर यूजर का नाम फेलोन मस्क बताया जा रहा है जिन्होंने मैगी को दही में मिलाकर शेयर किया.
दही से मिश्रित मैगी की तस्वीर पोस्ट करने के बाद इस लड़की ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यही कारण है कि वह दही के साथ गर्म नूडल्स का आनंद लेती हुई दिखाई देती है. उसने तस्वीर के कैप्शन में लिखा "मैगी और दही आत्मा को शांति देने वाला भोजन है.
महिला के मैगी में दही मिलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीटर यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "मैं दोनों से प्यार करता हूं, लेकिन अलग-अलग. एक-दूसरे से बहुत दूर" वहीं दूसरे यूजर ने महिला की हरकत पर तंज करते हुए लिखा, "आपने असंभव काम को पूरा किया है".