आमतौर पर 21वीं सदी में लोग भूत-प्रेतों पर कम ही भरोसा करते हैं लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में भूतनाथ बाबा नाम के एक शख्स का दावा है कि बीते 20 सालों से भूतों को पकड़ कर वो लोगों का भला कर रहे हैं.
बाबू भूतनाथ के दावों के मुताबिक वो जमशेदपुर के जंगलों में भूतों की पहचान करते हैं. जिस पेड़ पर भूत पाया जाता है पहले उसकी पूजा-अर्चना करते हैं और फिर श्मशान की लाई हुई हड्डियों से तंत्र-मंत्र के सहारे उसे काबू में कर लेते हैं. इससे ऐसे लोगों को राहत मिलती है जिन्हें प्रेत आत्मा या फिर भूत परेशान किया करते हैं.
उनका दावा है कि पूजा के बाद तंत्र मंत्र के जरिए वो भूत को पकड़ लेते हैं. इस खुशी में वहीं पर नाचते भी हैं. इसके बाद वो भूत को पकड़ कर घर ले जाते हैं और फिर वहां भूत को किसी को परेशान नहीं करने के लिए विवश कर जंगल में छोड़ देते हैं.
शहरों में तो नहीं लेकिन गांवों में आज भी भूत-प्रेत के हजारों किस्से बेहद प्रचलित हैं. देश के कुछ हिस्सों में तो अभी भी दावा किया जाता है कि भूत होते हैं और उनका साया जीवित व्यक्ति पर आता है. इसको लेकर कई बार महिलाओं की हत्या तक कर दी जाती है.