scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा

76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 1/14
अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में नस्लभेद और रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुई हैं. लेकिन, 76 साल पहले भी ऐसे ही अश्वेत जॉर्ज को सजा दी गई थी. वो भी सिर्फ शक के आधार पर. कहा जाता है कि उस जॉर्ज ने दो छोटी बच्चियों की हत्या की थी. अदालत में सजा सुनाने वाली ज्यूरी में ज्यादातर मेंबर्स व्हाइट थे. आइए जानते हैं 76 साल पहले सजा देकर मारे गए अश्वेत जॉर्ज की कहानी...

76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 2/14
बात है 1944 की. तब अमेरिका में एक केस सामने आया कि दो अमेरिकी बहनों की हत्या हो गई है. हत्यारा 14 साल का जॉर्ज स्टिनी जूनियर (George Stinney Junior) है. बच्चियों की हत्या साउथ कैरोलिना के अल्कोलू इलाके में हुई थी.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 3/14
मारी गई बच्चियां 7 और 11 साल की थीं. उनकी हत्या की सजा पाने वाला जॉर्ज स्टिनी अमेरिका के इतिहास में सबसे युवा अपराधी था, जिसे मौत की सजा दी गई थी. जॉर्ज को मौत की सजा इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाकर बिजली का झटका देकर दी गई थी. 
Advertisement
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 4/14
24 और 25 मार्च 1944 की रात दो बच्चियां बेटी जून बिनिकर 11 साल और मैरी एमा थेम्स 7 साल अपने घर से गायब हो गईं. कुछ ही घंटों के बाद दोनों की लाशें मिलीं.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 5/14
साउथ कैरोलिना पुलिस ने 14 वर्षीय जॉर्ज स्टिनी को बतौर संदिग्ध गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने कहा कि उसने अपना जुर्म कस्टडी के दौरान कुबूल कर लिया है. ट्रायल के दौरान कोई दस्तावेज तैयार नहीं किए गए थे. कोई ट्रांस्क्रिप्ट रिकॉर्ड नहीं किया गया था.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 6/14
कोर्ट ने जॉर्ज स्टिनी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का मुकदमा चलाया. ज्यूरी ने 10 मिनट में मौत की सजा सुना दी. कहा ये भी जाता है कि ज्यूरी में सभी लोग व्हाइट थे. इसलिए रंगभेद के चलते जॉर्ज को इतनी जल्दी सजा सुना दी गई.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 7/14
सजा मिलने के बाद जॉर्ज स्टिनी को इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया गया. 70 साल के बाद 2013 में जॉर्ज स्टिनी के परिजनों के कहने पर अमेरिका के प्रख्यात वकीलों के ग्रुप ने केस को फिर से खुलवाया. फिर से केस लड़ा गया. (फोटोः रॉयटर्स)
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 8/14
17 दिसंबर 2014 को कोर्ट ने फैसला सुनाया कि जॉर्ज को दी गई सजा सही नहीं थी. अमेरिका के कानून का सिक्स्थ अमेंडमेंट तोड़ा गया है. इसमें अपराधी को अपना पक्ष मजबूती से रखने का अधिकार मिलता है. लेकिन जॉर्ज स्टिनी को अपना पक्ष मजबूती से रखने नहीं दिया गया था.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 9/14
कोर्ट ने कहा कि हो सकता है कि जॉर्ज स्टिनी ने अपराध किया हो, लेकिन पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई में भारी गलतियां थी. कोर्ट की जज मुलेन ने कहा कि 14 वर्षीय जॉर्ज को जिस तरह से सजा दी गई थी, वह क्रूर और अप्रासंगिक सजा का तरीका था. जैसे कि हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड के साथ घटना घटी. पुलिस ने उसे इतनी बर्बरता से पकड़ा कि उसकी मौत हो गई. (फोटोः AFP)
Advertisement
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 10/14
2014 में कोर्ट ने कहा था कि जॉर्ज के तथाकथित इकबालिया बयान पर उसे सजा सुना दी गई. जबकि, जॉर्ज ने किसी भी तरह के कन्फेशन स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किया था. 1944 में जॉर्ज ने कोर्ट में शिकायत की थी कि उसे पुलिस वाले खाना नहीं दे रहे थे. कह रहे थे कि खाना तब मिलेगा, जब तुम अपराध स्वीकार कर लो.
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 11/14
जॉर्ज स्टिनी को फैसला सुनाने से पहले करीब 81 दिन तक जेल में रहना पड़ा था. उसके बाद उसे मौत की सजा दी गई थी. जॉर्ज को अल्कोलू से 80 किलोमीटर दूर कोलंबिया के जेल में रखा गया था. ताकि कोई उस पर हमला न करे. लेकिन मुद्दा ये था कि उसे उसके परिवार से मिलने नहीं दिया गया था. 
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 12/14
जब भी कोर्ट अपनी सुनवाई करता था तब कोर्ट में जॉर्ज स्टिनी के अलावा कोई भी अश्वेत नहीं होता था. कोर्ट में 1000 से ज्यादा व्हाइट लोग रहते थे. उस समय अदालत में अश्वेतों को आने की मनाही हो गई थी.

76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 13/14
जिस दिन जॉर्ज को मौत की सजा दी गई. तब उसके पिता को एक बार उससे बात करने की अनुमति मिली. जॉर्ज से जब पूछा गया कि कोई अंतिम इच्छा. तो उसने मना कर दिया. वह पूरे समय रोता रहा. उसके हाथ में बाइबिल था. बाद में उसके हाथ से बाइबिल लेकर इलेक्ट्रिक कुर्सी पर बांधा गया. (फोटोः रॉयटर्स)
76 साल पहले भी US में मारा गया था अश्वेत 'जॉर्ज', मिली थी ये सजा
  • 14/14
उसके सिर पर इलेक्ट्रिक चेयर का हेलमेट पहनाया गया. मुंह बांध दिया गया था. उसके बाद उसके चेहरे को ढंक दिया गया. फिर तेज इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया. कहते हैं कि इस शॉक से जॉर्ज का पूरा चेहरा फट गया था. उसकी एक आंख बाहर आ गई थी.
Advertisement
Advertisement