हालांकि, पेशे से राइटर महक ने कहा था- 'इस प्लेकार्ड का मतलब था- खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी, इंटरनेट
लॉकडाउन से आजादी. मैं मूलभूत संवैधानिक अधिकार के समर्थन में आवाज उठा रही
थी.' महक ने लिखा कि इस पोस्टर से जिस तरह का असर हो सकता है और जो विवाद हुआ, इसके लिए वे खेद जताती हैं.