दरअसल, बढ़ापुर के मोहल्ला नवमी के रहने वाले जॉनी का स्योहारा क्षेत्र की एक लड़की नितिका से प्रेम प्रसंग था. जॉनी ने आदित्य राजपूत के नाम से फेसबुक आईडी बनाई हुई है. नितिका, दुबई की एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थी. परिजनों द्वारा लड़की का रिश्ता कहीं और कर दिए जाने से नाराज होकर इस सनकी प्रेमी जॉनी ने उसके घर पहुंच कर लड़की के ऊपर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया. नितिका की दिसंबर में शादी होनी थी जिसके लिए वह अपने घर बिजनौर आई थी.