पाकिस्तानी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले 33 हजार 465
लोग ठीक हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो पाकिस्तान के पंजाब में अब तक
37,090, सिंध में 38,108, खैबर-पख्तूनख्वा में 13,487, बलूचिस्तान में
6,221, इस्लामाबाद में 4,979, गिलगित-बाल्टिस्तान में 927 और पीओके में 361
मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.