scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली

विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली
  • 1/5
वैसे तो गुरुवार को देशभर में कई जगह होली की मस्ती छाई रही लेक‍िन देश में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर व‍िदेशी खासतौर से होली खेलने भारत आते हैं. इन्हीं में से एक जगह है पुष्कर, जहां की 'कपड़ा फाड़' होली व‍िश्व प्रस‍िद्ध है.


विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली
  • 2/5
पुष्कर की होली में शाम‍िल होने स्पेन से एक ग्रुप व‍िशेष रूप से आया. ग्रुप में शाम‍िल सदस्यों ने पारंपर‍िक रूप से होली खेली और जमकर माहौल बनाया. पूरा ग्रुप होली की मस्ती में रंग हुआ नजर आया.  व‍िदेशी बालाएं इस पल की सेल्फी खींच इसे यादगार बना रही थीं.
विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली
  • 3/5
ग्रुप में शाम‍िल सदस्य, राजस्थान के कल्चर में ढले हुए नजर आए. व‍िदेशी युवाओं ने जहां राजस्थानी पगड़ी बांधी तो वहीं, व‍िदेशी बालाओं ने भारतीय संस्कृत‍ि की पहचान, साड़ी पहन कर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया.
Advertisement
विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली
  • 4/5
होली खेलने के बाद सभी पर्यटकों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया और होली के रस में सरोबर होकर एक-दूसरे को बधाईयां दीं. भारतीय पर‍ि‍धानों में सजे-धजा स्पेन का ये ग्रुप पूरी तरह भारतीय रंग में ढला हुआ नजर आ रहा था.
विदेशी चेहरों पर देसी गुलाल, स्पेनी ग्रुप की पुष्कर में होली
  • 5/5
गौरतलब है क‍ि 'कपड़ा फाड़' होली के ल‍िए पूरे व‍िश्व में पुष्कर व‍िख्यात है. आयोजनकर्ताओं ने जिला प्रशासन की दखल के बाद वर्षों पुराने नाम में बदलाव किया है और इस बार इसका नाम रसरंग होली महोत्सव कर द‍िया था. नाम परिवर्तन का व‍िदेशी पर्यटकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और पुष्कर में इनका हुजूम नजर आया.
Advertisement
Advertisement