scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कानपुर: गृह प्रवेश में गए थे, खीर खाने से महिला की मौत और 15 बीमार

Representative image
  • 1/5

यूपी के कानपुर देहात में गृह प्रवेश के दौरान खाना खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई. फूड प्वॉयजनिंग में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. (कानपुुर से रंजय स‍िंंह की र‍िपोर्ट)

Representative image
  • 2/5

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के रतनपुर में गोविंद सिंह ने अपना घर बनवाया था जिसका गृह प्रवेश नवरात्र में ही करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश के बाद भोज का कार्यक्रम रखा.

Representative image
  • 3/5

उस भोज में खाना खाने के बाद जब लोगों ने खीर खाई तो उन सभी को फूड प्वॉयजनिंग हो गई जिसमें सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी. आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 15 लोग बीमार हैं. 

Advertisement
Representative image
  • 4/5

घर के मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि घर बनवाया है तो कथा करवाई थी. शाम को खाया तो कुछ पता नहीं चला. सुबह पता नहीं क्या हुआ, चाची की मौत हो गई और 14 -15 लोग बीमार हैं.

Representative image
  • 5/5

एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि गोविंद सिंह के घर में भोज हुआ था जिसमें रात का बचा हुआ खाना खाया गया. इससे इनकी बुजुर्ग महिला की डेथ हो गई. जो बीमार हैं, उनको हॉस्‍प‍िटल में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisement
Advertisement