scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान

छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 1/12
कभी-कभी छोटे बच्चे ऐसी बहादुरी दिखा देते हैं कि बड़े-बड़े भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई जहां एक पांच साल के बच्चे ने आग से अपने पूरे परिवार को बचाया. इसके लिए उसे सम्मानित भी किया गया है.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 2/12
घटना अमेरिका के जॉर्जिया की है, यहां बार्टो काउंटी में रहने वाले पांच साल के नोआ वुड्स को आग से अपने परिवार की जान बचाने के लिए शुक्रवार को लाइफसेविंग अवॉर्ड से नवाजा गया, तब जाकर उसकी बहादुरी का परिचय लोगों से हुआ.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 3/12
नोआ ने यह कारनामा बीते रविवार को किया. बार्टो काउंटी स्थित उसके घर में आग लगने के दौरान नोवा ने जांबाजी दिखाते हुए ना सिर्फ अपनी 2 साल की बहन को खिड़की से खींचा बल्कि अपने कुत्ते की जान बचाई. इसके बाद वह घर के अन्य सदस्यों की तरफ भागा.
Advertisement
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 4/12
उसने आग से बचने के लिए अपंने अंकल सहित घर के अन्य पांच सदस्यों को आगाह किया. इसके बाद ही वे सब सक्रिय हुए और घर से निकलने में कामयाब हो पाए. नोआ ने कुल मिलाकर नौ जानों को आग से बचाया. हालांकि कुछ सदस्य आग की लपटों से थोड़ा झुलस जरूर गए हैं.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 5/12
स्थानीय फायर विभाग के अधिकारी ड्वेन जैमिसन ने मीडिया को बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो बच्चा एक्शन में था और वह अपने परिवार को अलर्ट कर चुका था. यह एक असाधारण बच्चा है.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 6/12
अधिकारी ने बताया कि घर के बेडरूम में आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हमने नोआ सहित परिवार के 5 सदस्यों को इलाज के लिए भेजा, ये सभी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 7/12
उधर सोशल मीडिया पर बच्चे नोआ की बहादुरी के बारे में और बच्चे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नोआ के रिश्तेदार भी उसकी तारीफ कर रहे हैं.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 8/12
नोआ के दादा डेविड वुड्स ने फेसबुक पर लिखा कि हम सभी 9 लोगों पर ईश्वर की कृपा रही, यदि नोआ वहां नहीं होता तो हम शायद जिंदा नहीं होते. उन्होंने लिखा कि लोगों ने आर्थिक मदद देने की भी अपील की है, इसके लिए उनका शुक्रिया.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 9/12
स्थानीय बार्टो काउंटी के फायर विभाग ने भी अपने फेसबुक पेज पर नोआ की तस्वीरें शेयर की हैं. विभाग ने नोआ के सम्मान में जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक पत्र भी जारी किया है.
Advertisement
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 10/12
उधर जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने नोआ को अपना हीरो बताया है.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 11/12
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि नोआ, हमारा नोआ, हमारा हीरो, जिसने अपने पूरे परिवार को बचाया. नोआ को बहादुरी के लिए अवॉर्ड भी दिया गया है.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बचाई परिवार की जान
  • 12/12
(All Photos: Bartow County Fire Department & Dwayne Jamison)
Advertisement
Advertisement