दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 63 पर AAP के उम्मीदवार जीतते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं. ज्यादातर सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है जबकि कुछ सीटों पर अभी भी गिनती चल रही है. एब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर AAP की वो कौन सी रणनीति रही जिसके जरिए केजरीवाल दिल्ली की जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे और तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर लिया.