दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में बीजेपी आम आदमी पार्टी की आंधी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताते हुए केजरीवाल के पक्ष में अपना जनादेश दे दिया है. आम आदमी पार्टी जादुई आंकड़े से काफी आगे है, जबकि बीजेपी दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाई. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बीजेपी के आक्रमक प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं ने ऐसे क्या बयान दिए जिनसे उल्टे उन्हें ही नुकसान पहुंच गया.