देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी महिला ASI को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तमन्ना जहां नाम की एक महिला बाकायदा पुलिस वर्दी में होती, कंधे पर एक स्टार, खुद को एएसआई बताती. साथ मे चालान बुक रखती और जैसे ही कोई बिना मास्क के नजर आता, उसे पकड़ लेती और तुरंत चालान बुक खोल कर 500 का चालान काट देती.