scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर

राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 1/20
जिस राजा ने राजस्थान के सीएम के हेलिकॉप्टर को अपनी जीप की टक्कर से तोड़ डाला था और उसके बाद उनका फर्जी एनकाउंटर हुआ था. उस 35 साल पुराने मामले में 11 पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस मामले में हम उस घटना के प्रत्यक्षदर्शी से जानते हैं कि आखिर 35 साल पहले हुई वह घटना क्या थी, जिससे तीन राज्यों दंगे हो गए थे.



राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 2/20
राजस्थान के भरतपुर में 20 फ़रवरी 1985 को अपने झंडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हटाने के बाद नाराज राजा मान सिंह ने उस समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की जनसभा का मंच अपनी जीप से तोड़ दिया और उनके हेलिकॉप्टर को तोड़ दिया था.

राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 3/20
इसके बाद डीग क़स्बा, जहां से राजा विधानसभा चुनाव लड़ते थे, वहां राज्य सरकार की किरकिरी होने पर कर्फ्यू लगा दिया गया था. राजा मान सिंह 21 फ़रवरी 1985 को अपनी जीप में जिसे लोग विपन कहते थे, अपने समर्थकों व दामाद कुंवर विजय सिंह को लेकर पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहे थे.
Advertisement
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 4/20
तभी डीग कस्बे की अनाज मंडी में राजा की गाड़ी को पुलिस अधिकारी डीएसपी कान सिंह भाटी ने अपनी टीम के साथ रोक लिया था. फिर राजा समेत कार में सवार लोगों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 5/20
पुलिस ने राजपरिवार के सदस्य राजा मान सिंह सहित उनके दो साथी ठाकुर सुमेर सिंह व ठाकुर हरी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन इसी बीच जीप में सवार राजा के दामाद कुंवर विजय सिंह बच गए.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 6/20
इसी मामले में मथुरा के न्यायालय में सीबीआई कोर्ट ने 35 साल बाद फैसला सुनाते हुए डीएसपी सहित 11 पुलिस कर्मियों को राजा व उसके दो साथियों की हत्या का दोषी करार दिया है.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 7/20
राजा मान सिंह के साथ उस समय हादसे के वक्त उनके दामाद विजय सिंह मौजूद थे जो राजा की बेटी कृष्णेन्द्र कौर दीपा के पति हैं. राजा की बेटी दीपा कई बार सांसद व कई बार विधायक रहीं. वे वसुंधरा सरकार में पर्यटन मंत्री भी रहीं.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 8/20
राजा मान सिंह, डीग से लगातार 7 बार निर्दलीय विधायक चुने गए थे. राजा मान सिंह किसी भी पार्टी से टिकट नहीं लेते थे क्योंकि उनका मानना था कि उनकी भरतपुर रियासत हमेशा अजेय रही जिसे कोई जीत नहीं सका और किसी के अधीन नहीं रही. इसलिए वह भी किसी भी पार्टी के अधीन नहीं रहेंगे.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 9/20
राजा मान सिंह के दामाद कुंवर विजय सिंह जो उस गोलीकांड के चश्मदीद भी हैं. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी 1985 की बात है, जब राजा मान सिंह अपनी डीग विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
Advertisement
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 10/20
उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जिसके मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर थे और उस समय कांग्रेस ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विजेंद्र सिंह को डीग से टिकट दे दिया था.

राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 11/20
वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजा के झंडे को फाड़ दिया था. राजा को अपने झंडे से बेहद लगाव था जिससे राजा साहब नाराज हो गए और उसी दिन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर हेलिकॉप्टर से डीग में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये थे.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 12/20
उस समय राजा जीप चला रहे थे उनके साथ में ठाकुर सुमेर सिंह व ठाकुर हरी सिंह भी थे. राजा ने पहले जनसभा के मंच को जीप से तोड़ा और बाद में सीएम के हेलिकॉप्टर को जीप से तोड़ डाला.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 13/20
उसके बाद 21 फरवरी 1985 को सभी राजा के साथ जीप में सवार होकर डीग जा रहे थे जहां भारी संख्या में पुलिस लगी हुई थी. डीएसपी कान सिंह भाटी ने पुलिसकर्मियों के साथ हमारी जीप को अनाज मंडी में चारों तरफ से घेर लिया व फायरिंग शुरू कर दी जिसमे राजा मान सिंह के साथ सुमेर सिंह व हरी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई लेकिन वह बच गए.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 14/20
राजा की हत्या के बाद पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा में दंगे शुरू हो गए जिसमें कई लोगों की मौत हुई. चूंकि राजा मान सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते थे इसलिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तक इसकी आग फ़ैल गई और कई दिनों तक दंगे चलते रहे. बाद में सरकार को शिवचरण माथुर को सीएम पद से हटाना पड़ा और हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई गई.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 15/20
राजा मान सिंह, भरतपुर की जाट रियासत के अंतिम शासक सवाई महाराजा बृजेंद्र सिंह के भाई थे. ये चार भाई थे.
Advertisement
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 16/20
राजा मान सिंह इंग्लैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर वापस लौटे थे. वहां वे एक वर्ष तक ब्रिटिश आर्मी में कैप्टन रहे जिसका पता उन्होंने अपने बड़े भाई महाराजा बृजेन्द्र सिंह को भी नहीं चलने दिया. राजा मान सिंह भारत के प्रथम जनरल मानेकशॉ के बैचमैट थे लेकिन उन्होंने कैप्टन पद इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि अंग्रेज अधिकारी ने उनको अपनी गाड़ी पर रियासत का झंडा लगाने पर एतराज कर दिया था. इस पर उन्होंने वह पद ही ठुकरा दिया था.


राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 17/20
इंग्लैंड से पढ़ाई करने व कैप्टन रैंक को छोड़ने के बाद राजा मान सिंह वापस भरतपुर आ गए और मोती झील स्थित अपनी कोठी पर ही रहने लगे. यहां वे खेती करने लगे. वह खुद ही हल चलाकर खेती करते थे और इंजीनियर होने के नाते वह अपनी जीप व ट्रैक्टरों की खुद ही मरम्मत कर लेते थे.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 18/20
राजा मान सिंह के बड़े भाई भरतपुर रियासत के अंतिम शासक रहे महाराजा सवाई बृजेन्द्र सिंह थे जिनके इकलौते पुत्र विश्वेन्द्र सिंह हैं. विश्वेन्द्र सिंह, अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मगर फिलहाल उन्होंने सचिन पायलट गुट में जाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 19/20
बता दें कि राजा मान सिंह हत्याकांड में शामिल 14 आरोपियों में से 11 को दोषी पाया गया है. जबकि, इस मामले में तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया. इन सभी 11 दोषियों की सजा पर फैसला बुधवार को आया जिसमें सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
राजा के फेक एनकाउंटर के दोषियों को सजा, जीप से तोड़ा था CM का हेलिकॉप्टर
  • 20/20
राजस्थान के इस बहुचर्चित 35 साल पुराने मुकदमे की सुनवाई के लिए राजा मानसिंह की बेटी दीपा सिंह, उनके पति विजय सिंह, मथुरा कोर्ट पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement