राजा की हत्या के बाद पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा में दंगे शुरू हो गए जिसमें कई लोगों की मौत हुई. चूंकि राजा मान सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते थे इसलिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तक इसकी आग फ़ैल गई और कई दिनों तक दंगे चलते रहे. बाद में सरकार को शिवचरण माथुर को सीएम पद से हटाना पड़ा और हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई गई.