अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया में सीरियल रेप, चोरियां और हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए हैं. इस पुलिस अफसर ने दर्जनों रेप, चोरियां और 13 हत्याएं की थीं. इसे अमेरिका में गोल्डन स्टेट किलर का नाम दिया गया है. (फोटोः एपी)