scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप

पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 1/9
अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया में सीरियल रेप, चोरियां और हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए हैं. इस पुलिस अफसर ने दर्जनों रेप, चोरियां और 13 हत्याएं की थीं. इसे अमेरिका में गोल्डन स्टेट किलर का नाम दिया गया है. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 2/9
इस रेपिस्ट और हत्यारे पूर्व पुलिस अधिकारी का नाम है जोसेफ जेम्स डी-एजेंलो जूनियर. इसे 2018 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन पिछले दो सालों से वह कोर्ट में चुपचाप था. बार-बार पूछने पर भी उसने अपना जुर्म नहीं कबूला. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 3/9
29 जून 2020 को कोर्ट में उसने अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए. उसने कोर्ट से निवेदन किया कि उसने गलती की है. लेकिन उसे मौत की सजा न दी जाए. इस पर कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही कहा कि वह कभी जमानत नहीं ले पाएगा. (फोटोः एपी)
Advertisement
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 4/9
74 वर्षीय जोसेफ ने दो सालों तक पुलिस प्रशासन के सामने कुछ नहीं बोला. लेकिन फिर उसने कोर्ट में कहा कि उसकी अंतरात्मा ने कहा कि अपना जुर्म कबूल करो, तब जाकर उसने यह काम किया. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 5/9
जोसेफ ने 1970 और 80 के दशक में कैलिफोर्निया को डराकर रख दिया था. दर्जनों बलात्कार, 13 हत्याएं और कई चोरियां की थीं. लेकिन 1986 के बाद उसने सब बंद कर दिया. कई सालों तक वह बचता रहा. आखिरकार, अप्रैल 2018 में उसे गिरफ्तार किया गया. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 6/9
जोसेफ ने कोर्ट में बताया कि उसके अंदर जेरी नाम का एक इंसान रहता है. उसी ने ये सारे जुर्म करवाए. जोसेफ ने कहा कि वह मेरे दिमाग को नियंत्रित करता था. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 7/9
इस सुनवाई के लिए सैक्रामेंटो स्टेट यूनिर्सिटी के हॉल में अदालत लगाई गई. जिसमें सुनवाई के समय करीब 150 लोग मौजूद थे. कोरोना के चलते सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 8/9
कोर्ट में पीड़ित लोगों के परिजन भी मौजूद थे. जब जोसेफ ने अपना जुर्म कबूला तो सबकी आंखों से आंसू निकलने लगे. लोग रो रहे थे. पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि जोसेफ पूर्व सैनिक भी था. वह वियतनाम युद्ध में लड़ा था. उसके अलावा वो पुलिस के सारे तरीके जानता था. इसलिए कभी पकड़ा नहीं गया. (फोटोः एपी)
पुलिस वाला निकला सबसे बड़ा कातिल, कीं 13 हत्याएं-दर्जनों रेप
  • 9/9
पुलिस ने सालों सबूत जुटाए. जोसेफ के डीएनए का मिलान कराया तब जाकर यह अपराधी पकड़ा गया. (फोटोः एपी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement