scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी

पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 1/10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएएनएस विराट का दुरुपयोग करने के आरोप को नौसेना के पूर्व कमांडर अजय चिटनिस ने खारिज कर दिया है.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 2/10
नौसेना के पूर्व अधिकारी अजय चिटनिस ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि 1987 में वह दिल्ली में नौसेना हेडक्वॉर्टर में तैनात थे और उन्होंने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ट्रिप की पूरी योजना बनाई थी.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 3/10
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बयान दिया, उसमें कुछ तथ्यात्मक गलतियां हैं. उन्होंने पीएम मोदी के बयान को सुधारते हुए कहा कि दिसंबर 1987 में राजीव गांधी ने यह यात्रा की थी और उन्होंने अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ त्रिवेंद्रम से लक्षद्वीप जाने के लिए आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 4/10
पुणे में रहने वाले नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी अजय चिटनिस ने बताया कि राजीव गांधी उस वक्त राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने त्रिवेंद्रम पहुंचे थे और वहां से उन्हें एक आधिकारिक बैठक के लिए लक्षद्वीप जाना था. दोनों एक हेलिकॉप्टर से आईएएनएस विराट पर सफर करने के लिए रवाना हुए. अगले दिन वह लक्षद्वीप पहुंचे.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 5/10
पूर्व नौसैन्य अधिकारी ने बताया, इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य और दोस्त मौजूद नहीं था. एक प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें आईएनएस विराट पर अपनी पत्नी को ले जाने का अधिकार था.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 6/10
चिटनिस ने आगे बताया, जब उन्होंने अपनी आधिकारिक बैठक खत्म कर ली तो उनके बच्चों और परिवार के सदस्यों ने बंगाराम में उन्हें जॉइन किया. वे आईएनएस विराट से नहीं बल्कि एक अलग जहाज से पहुंचे थे. नौसैन्य जहाजों से राजीव गांधी के मेहमानों और उनके लिए रिफ्रेशमेंट लाने के आरोप को खारिज करते हुए चिटनिस ने कहा कि इस काम के लिए केवल प्रशासनिक हेलिकॉप्टरों पवनहंस या दूसरे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 7/10
अजय चिटनिस ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मोदी नीत बीजेपी सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में कई सकारात्मक और विकास कार्य हुए हैं, पीएम मोदी को उनका जिक्र करना चाहिए था. मुझे यह देखकर दुख हो रहा है कि पीएम मोदी भी 'जैसे को तैसा' की तर्ज पर चल रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' जैसी टिप्पणियों का हिसाब बराबर करना चाह रहे थे.

पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 8/10
पूर्व अधिकारी ने कहा, राहुल गांधी की ये टिप्पणी राफेल डील को लेकर रही है. राफेल के आरोप पर पीएम मोदी और बीजेपी को संयुक्त संसद कमिटी (JPC) के पास जाना चाहिए था जो बीजेपी को क्लीन चिट दे सकती थी.
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 9/10
राजीव गांधी की आईएनएस विराट ट्रिप पर निष्कर्ष निकालते हुए चिटनिस ने कहा, यह वैसा ही था जैसे पीएम मोदी सियाचिन ग्लेशियर इलाके में फॉरवर्ड इलाकों का दौरा करते हैं, विपरीत मौसम में तैनात आर्मी अधिकारियों और जवानों के साथ खाना खाते हैं, उसी तरह से दिवंगत राजीव गांधी भी आईएनएस विराट पर गए थे, उन्होंने भी जहाज पर मौजूद नौसैनिकों के साथ खाना खाया और अगले दिन द्वीप पहुंचे.
Advertisement
पूर्व नेवी कमांडर ने बताई राजीव गांधी की INS विराट पर छुट्टी की पूरी कहानी
  • 10/10
चिटनिस ने कहा कि 32 साल बाद इस मुद्दे को लाने का कोई औचित्य नहीं है जबकि पूर्व पीएम राजीव अपना बचाव करने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement