कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी एक घर की छत पर आराम से टहलता हुआ दिखाई दे रहा है.
2/5
दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस
वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, कमरे में हाथी काफी
पुराना हो गया है. इसलिए अब हमारे पास छत पर हाथी है.
3/5
वीडियो में
साफ दिख रहा है कि हाथी किसी लंबे चौड़े घर की छत पर मस्ती करता हुआ आगे की ओर बढ़
रहा है. पहले वो छत से नीचे की तरफ देखता है, इसके बाद वह मुड़कर दूसरी ओर
चला जाता है.
Advertisement
4/5
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर
प्रतिक्रिया भी देने लगे. कोई पूछ रहा है कि यह घटना कहां की है और यह हाथी
कैसे वहां चढ़ गया, तो कोई पूछ रहा है कि अब ये उतरेगा कैसे?
5/5
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
Elephant in the room has become quite old... So we now have elephant in the roof😊