scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बुजुर्ग कपल ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत

बुजुर्ग दंपती ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत
  • 1/5

शादी के 40 साल बाद एक महिला ने अपने बुजुर्ग पति को तलाक देने के लिए कोर्ट में केस लगाया. महिला ने यह कदम अपने भाई-भाभी के कहने पर उठाया. जब लॉकडाउन लगा और भाई-भाभी ने रिटायरमेंट के लिए दबाव बनाया जिससे इस रकम को भी वह हड़प सकें. तब महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ और तलाक की अर्जी वापस ले ली.

बुजुर्ग दंपती ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत
  • 2/5

महि‍ला की 2 बेटियों की शादी हो चुकी है और विवाद के कारण पति को छोड़कर वह पिछले 3 साल से मायके में रहने लगी. वह अपना रुपया भाई-भतीजों पर खर्च करती थी.

बुजुर्ग दंपती ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत
  • 3/5

इसी दौरान तलाक का प्रकरण कोर्ट में लगाया. लॉकडाउन के दौरान जब भाई और भाभी ने रिटायरमेंट के बाद उस पर दबाव बनाया कि पूरा रुपया उन्हें दे दे, तब उसे हकीकत समझ में आई.

Advertisement
बुजुर्ग दंपती ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत
  • 4/5

महि‍ला ने यह बात अपनी छोटी बेटी को बताई और बेटी ने पिता को बताई. महिला का कहना है कि यदि लॉकडाउन नहीं होता तो उसे पता ही नहीं चलता कि उसका परिवार उजाड़ने में भाई-भाभी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यह मामला अभी जज के यहां विचाराधीन है.

बुजुर्ग दंपती ने तलाक की अर्जी ली वापस, लॉकडाउन लगा तो समझी रिश्‍तों की अहमियत
  • 5/5

महिला का कहना था कि वह पति की शराब की आदत से परेशान हो चुकी थी. पति बोला कि लॉकडाउन में जब पाबंदी लगी तो कुछ वक्त शराब नहीं पी, तब अहसास हुआ कि वह बिना शराब के भी रह सकता है. अब पति ने कसम खाई कि वह दोबारा शराब नहीं पीएगा तो इसके बाद समझौता हो गया. 

Advertisement
Advertisement