scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिरामिड के पास मॉडल का 'सेक्सी' फोटोशूट, पुलिस ने फोटोग्राफर को किया अरेस्ट

सलमा एल-शीमी
  • 1/9

मिस्त्र में पुलिस ने हुसैन मोहम्मद नाम के फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया है. इस फोटोग्राफर पर आरोप है कि इसने जोजर पिरामिड नाम के पुरातात्विक स्थल पर प्राचीन ड्रेस पहने एक मॉडल-की तस्वीरें खींची हैं. इस मॉडल ने इन तस्वीरों में फिरौन स्टायल प्राचीन ड्रेस को पहना हुआ था और लोकेशन के साथ ही साथ इस ड्रेस को लेकर भी प्रशासन को आपत्ति थी. 

सलमा एल-शीमी
  • 2/9

इस फोटोशूट की लोकेशन का नाम सक्कारा नेक्रोपॉलिस है. ये जगह मिस्त्र की राजधानी काहिरा से तीस किलोमीटर दूर है. बता दें कि इस जगह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर भी नामित किया है.  
 

सलमा एल-शीमी
  • 3/9

मिस्त्र की फैशन मॉडल सलमा एल-शीमी ने जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं तो बवाल मच गया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सलमा के इस फोटोशूट की आलोचना की. वहीं कई ऐसे भी लोग थे जो ये जानने को उत्सुक दिखे कि क्या यहां नॉर्मल तस्वीरें क्लिक कराने की भी इजाजत है या नहीं. 

Advertisement
सलमा एल-शीमी
  • 4/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमा का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि पुरातात्विक स्थलों पर बिना परमिट के फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाहें भी थीं कि सलमा को इस शूट के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि ये सिर्फ अफवाह साबित हुई. 
 

सलमा एल-शीमी
  • 5/9

अकबर अल योम की रिपोर्ट के अनुसार, सलमा ने एक सरकारी अभियोजक के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और उन्होंने कहा कि इस फोटोशूट के सहारे उनका मिस्त्र में टूरिज्म को प्रमोट करना था और उनका लोगों की भावनाओं को भड़काने का कोई इरादा नहीं था.  
 

सलमा एल-शीमी
  • 6/9

वहीं, इस मामले में पुरातत्व विभाग के सेक्रेटी जनरल डॉ मुस्तफा वजीरी का कहना है कि ये बेहद अपमानजनक तस्वीरें हैं और लोग अगर इतिहास, संस्कृति और स्मारकों को बचाने को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तो उन्हें सजा मिलेगी. 

सलमा एल-शीमी
  • 7/9

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे भी हैं जो इस मॉडल और फोटोग्राफर को सपोर्ट कर रहे हैं. सलमा के सपोर्ट में खड़े इन लोगों का कहना है कि मिस्त्र में अगर यही काम पुरुष करें तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ता है लेकिन महिला होने के चलते सलमा और उनके फोटोग्राफर को इस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. 

सलमा एल-शीमी
  • 8/9

इस साल की शुरुआत में भी मिस्त्र में एक महिला आंदोलन की शुरुआत हो गई थी जब पांच यंग महिलाओं को अपमानजनक टिकटॉक पोस्ट्स के चलते कोर्ट ने दो साल की सजा और 20 हजार डॉलर्स का जुर्माना लगाया था.  

सलमा एल-शीमी
  • 9/9

पिछले कुछ महीनों में मिस्त्र की अदालतों ने एक दर्जन से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स को अपमानजनक कंटेंट पोस्ट करने के लिए जेल की सजा सुनाई है. साल 2018 में ग्रेट पिरामिड पर एक न्यूड कपल की तस्वीरें सामने आने के बाद भी काफी हंगामा हुआ था. प्रशासन ने एक ऊंट के मालिक और एक महिला को इस कपल को गाइड करने के लिए भी अरेस्ट किया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement