scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से परेशान थे कर्मचारी, पिज्जा दुकान मालिक ने बांट दिया अपना सारा मुनाफा

Pizza
  • 1/7

कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा है और निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग बुरी तरह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से कई प्रतिष्ठान बंद रहे जिस वजह से उनके कर्मचारियों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया था.  ऐसे में एक पिज्जा शॉप के मालिक ने जो किया वो जानकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Pizza
  • 2/7

अमेरिका के ओहियो में एक पिज्जा शॉप 'हेवनली पिज्जा' के मालिक ने अपने कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उनके बीच अपने पूरे दिन का मुनाफा बांट दिया.  (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Pizza
  • 3/7

5 जुलाई को "कर्मचारी की प्रशंसा करते हुए ​​ एक फेसबुक वीडियो में, मालिक, जोश एल्चर्ट ने लोगों से पिज्जा खरीदने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि उस दिन "पिज्जा की दुकान में कोई भी पैसा मैं नहीं रखूंगा. " सभी ऑर्डर और टिप से जो भी मुनाफा होगा वह सीधे हमारे कर्मचारियों के पास जाएगा जो यहां काम कर रहे हैं. (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Advertisement
Pizza
  • 4/7

एल्चर्ट 11 साल से पिज्जा की दुकान चला रहे हैं और सामान्य दिनों में उनकी दुकान में लगभग 100 ऑर्डर आते हैं. हालांकि 5 जुलाई को उनकी अपील के बाद  220 ऑर्डर आए थे. दुकान के मालिक ने साझा किया कि उसे बिक्री से 6,300 डॉलर यानी लगभग 4 लाख 69 हजार रुपये और टिप से 1,200 डॉलर यानी की लगभग ₹89,000 प्राप्त हुए. इन सभी पैसों को कर्मचारियों के बीच बांट दिया गया. इसके बाद दुकान के मालिक ने ग्राहकों को धन्यवाद भी दिया. (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Pizza
  • 5/7

दुकान के मालिक ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लिखा, आप लोग कमाल हो !!!! आप सभी को धन्यवाद, हमारे कर्मचारियों का दिन बहुत अच्छा रहा!!! मैंने जो उम्मीद की थी उससे बेहतर ! (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Pizza
  • 6/7

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एल्चर्ट की पहल की सराहना की और पिज्जा की भी तारीफ की. Eric Colman नाम के यूजर ने लिखा,  "हमने कल आपसे ऑर्डर किया था और पिज्जा शानदार था!"  (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Pizza
  • 7/7

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इसका हिस्सा बनकर खुशी हुई और आपके खाने ने हमेशा की तरह निराश नहीं किया. दुकान मालिक एल्चर्ट की प्रशंसा करते हुए, लौरा कोर्टैड ने कहा, "आप वास्तव में एक महान व्यक्ति हैं और इसलिए हम आपसे अद्भुत पिज्जा खरीदना पसंद करते हैं! खुशी है कि दिन अच्छा गया!" (तस्वीर - Heavenly Pizza Findlay)

Advertisement
Advertisement