तमिलनाडु में पंबन के पास समुद्र में मछुआरे लंगर डाले हुए थे. इसी दौरान उनके जाल में एक ऐसी मछली फंसी, जिसके मिलने का मतलब है कि प्रलय नजदीक है. सोमवार को मछुआरों को यह दुर्लभ मछली मिली है. इसका नाम ही 'डूम्स डे मछली' रखा गया है. (Photo - ITG)
मछुआरे रविवार को रामेश्वरम में मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह से रवाना हुए थे और मन्नार की खाड़ी के पास मछली पकड़ने के बाद वापस लौट आए. जब वे अपनी पकड़ी हुई मछली को देख रहे थे, तो उन्हें एक अजीबोगरीब और दुबली मछली मिली. (Photo - Pexels)
इस अजीबोगरीब मछली को 'डूम्स डे मछली' कहा जाता है. इसके मिलने का मतलब है कि प्रलय नजदीक है या कोई भीषण समुद्री आपदा जैसे सुनामी या भूकंप आने वाला है. (Photo - ITG)
यह मछली काफी चमकदार होती है. इसका वजन लभगभ 6 किलो है. वैसे इसकी पहचान 'ओअर मछली' के रूप में हुई, जो गहरे पानी में रहती है और मछुआरों के जाल में शायद ही कभी फंसती है. (Photo - ITG)
इस मछली को प्रलयकारी मछली इसलिए माना जाता है, क्योंकि जब-जब जापानी तटरेखा के आसपास के मछुआरों के जाल में ये मछली फंसी या फिर बहकर किनारे पर आई है. तब-तब भूकंप, सुनामी या प्राकृतिक आपदा आई है. (Photo - ITG)
इस मछली के देखे जाने का मतलब ही है प्रलय का संकेत. इसी वजह से इसे डूम्स डे मछली के नाम से जाना जाता है. जापान सहित कई देशों में समुद्र के किनारे इस मछली के बहकर आने को भूकंप या किसी भी आपदा का संकेत मानते हैं. (Photo - Pexels)