scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Photos: 24 घंटे में सिर्फ 5 KM चल पाए, 3 दिन से अटकी गाड़ियां... दिल्ली से जुड़े इस हाइवे पर 'महाजाम'!

ROHTAS sASARAM traffic jam
  • 1/7

रोहतास सासाराम में पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से लोग कराह रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर 15 से 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा है और गाड़ियां रेंग रेंग पर चल रही है. जाम का ये सिलसिला पिछले 3 दिन से चल रहा है.

Photo: ITG

NH 16 jam
  • 2/7

शिवसागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. तीन दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. उसके चलते जो रास्ता है वह काफी सकरा हो गया है. यह जाम सिर्फ़ एक तरफ़ है, औरंगाबाद से वाराणसी तक, लेकिन इससे सैकड़ों ट्रक और यात्री वाहन प्रभावित हो रहे हैं. ट्रक घंटों से मुश्किल से आगे बढ़ पा रहे हैं," एक फंसे हुए ट्रक ड्राइवर ने कहा. "कोई मदद नहीं है, खाने-पीने का कोई इंतज़ाम नहीं है. हम बस यहीं फंसे हुए हैं."
 

Photo: ITG

Delhi national highway jam
  • 3/7

उत्तर प्रदेश के आगरा से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक फैला राष्ट्रीय राजमार्ग 19, तीन प्रमुख राज्यों - उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरता है. यह वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है और गंगा नदी को कई बार पार करता है.
 

Photo: ITG

Advertisement
delhi jAM
  • 4/7

यह राजमार्ग ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड का एक प्रमुख हिस्सा है, जो एशिया के सबसे पुराने और सबसे लंबे व्यापार मार्गों में से एक है. यह अंतर्राष्ट्रीय एशियाई राजमार्ग नेटवर्क (AH1) का भी हिस्सा है, जो इसे घरेलू और सीमा पार व्यापार और यात्रा, दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बनाता है.

Photo: ITG

delhi national highway jam
  • 5/7

आजतक के रिपोर्टर से बात करते हुए ड्राइवर विपिन कुमार कहा, 'हम यहां कल सुबह 8 बजे से खड़े और शाम होने को आ गई है. हम ओडीशा से आए हैं और दिल्ली जाना है. ड्राइवर ने आगे कहा कि 24 घंटे में 5 किलोमीटर की दूरी तय कर पाए हैं. कल से सासाराम बाईपास पर ही खड़े हैं. '

Photo: ITG
 

delhi
  • 6/7

ट्रक ड्राइवर संजय दास ने आगे कहा,'कोई पुलिस अधिकारी तक नहीं आया है. कल से खाना भी नहीं खाया है. यहां प्रशासन से कोई नहीं आया है, हमें या दो दिन होने वाले हैं.' एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने कहा,'मैं कल से यहां फंसा हुआ हूं दो बजे आया था में. कल से अब तक बस 10 किलोमीटर ही चल पाया हूं. रात को तो सब सो गए थे. मैं कलकत्ता से आ रहा हूं और दिल्ली जाना है, लेकिन समय पर पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 24 घंटे में 20 किलोमीटर चल पाए हैं, रात को एक पीसीआर आई थी लेकिन सुबह तक वो भी चली गई.'
 

Photo: ITG

delhi national highway jam
  • 7/7

यह राजमार्ग कोलकाता और दिल्ली को जोड़ता है, और इसलिए व्यापारिक परिवहन का एक प्रमुख मार्ग है. हालांकि, इस राजमार्ग के सामरिक महत्व के बावजूद, बढ़ते संकट से निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया गया है.

Photo: ITG

Advertisement
Advertisement