अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,528,566 हो चुके हैं. देश में 91,921 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की अधिक संख्या को गर्व की बात बताया है.
theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि दुनिया में कोरोना पॉजिटिव की सबसे अधिक संख्या अमेरिका में होना 'बैज ऑफ ऑनर' है. उन्होंने कहा- मैं कुछ हद तक इसे ऐसे देखता हूं कि यह एक अच्छी चीज है. इसका मतलब है कि हमारी टेस्टिंग काफी बढ़िया है.
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा- 'बहरहाल, आप जानते हैं कि आप जब कहते हैं कि हम कोरोना के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे पास किसी भी अन्य से अधिक टेस्टिंग सुविधा है.' बता दें कि कोरोना महामारी फैलने के बाद ट्रंप ने पहली बार व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग भी आयोजित की है.
कोरोना पर पहले भी कई विवादित बयान दे चुके ट्रंप ने कहा- 'जब हमारे पास काफी केस हैं. मैं इसे बुरी चीज के तौर पर नहीं देखता. मैं इसे एक हद तक बढ़िया मानता हूं कि हमारी टेस्टिंग काफी अच्छी है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि बहुत सारे प्रोफेशनल लोगों ने जो काम किया है और टेस्टिंग की है, उनके लिए यह एक बड़ा ट्रिब्यूट है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, मंगलवार तक अमेरिका ने एक करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए हैं.
कुल टेस्ट की बात करें तो अमेरिका ने दुनिया में सबसे अधिक टेस्टिंग जरूर की है. लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के Our World in Data के मुताबिक, 'पर कैपिटा बेसिस' पर यह दुनिया में पहले स्थान पर नहीं है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के Our World in Data के चार्ट में प्रति हजार व्यक्ति किए गए टेस्ट में अमेरिका 16वें नंबर पर है. आइसलैंड, न्यूजीलैंड, कनाडा प्रति हजार व्यक्ति पर कुल टेस्ट के मामले में अमेरिका से आगे हैं.