scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?

अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?
  • 1/5
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज तैयार हैं. लेकिन ट्रंप ने ये नहीं बताया कि वे किस कंपनी की ओर से तैयार की गई वैक्सीन की बात कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती है.
अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?
  • 2/5
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने 20 लाख वैक्सीन तैयार होने के साथ यह भी जोड़ा कि वैक्सीन के इस्तेमाल से पहले वैज्ञानिकों की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. वैज्ञानिक अगर वैक्सीन को प्रभावी और सुरक्षित बताते हैं तो ये लोगों को दी जाएंगी.
अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?
  • 3/5
ट्रंप ने कहा कि वैक्सीन को सुरक्षित घोषित करने से पहले बड़े पैमाने पर इंसानी ट्रायल की जरूरत है. इसके बाद ही वैज्ञानिक इसे मंजूरी देंगे. ट्रंप के दावे के बावजूद अमेरिका के प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर दिखने वाले एंथनी फाउसी ने सीएनबीसी से कहा कि वे राष्ट्रपति के बयान पर टिप्पणी नहीं कर सकते. उन्हें इसके बारे में पता नहीं है.
Advertisement
अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?
  • 4/5
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन वैक्सीन तैयार करने के लिए 5 कंपनियों के साथ काम कर रहा है. इससे पहले फाउसी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन की लाखों डोज तैयार हो सकती हैं.
अमेरिका ने कैसे तैयार कर ली कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख डोज?
  • 5/5
अमेरिका की मॉडर्ना, नोवावैक्स, फाइजर कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इन कंपनियों को अपनी वैक्सीन पर इतना भरोसा है कि मंजूरी मिलने से पहले ही उत्पादन का काम शुरू कर दिया गया है. मॉडर्ना को इसमें सबसे आगे समझा जाता है.
Advertisement
Advertisement