scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया

सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 1/15
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के भारत दौरे को लेकर बेहद खास तैयारियां की जा रही हैं. जहां एक ओर सुरक्षा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है तो वहीं उनके खान-पान भी शाही और खास रहेगा. इसी बीच उनके लिए खास तौर पर जयपुर में सोने चांदी के पानी चढ़े बर्तनों को बनाया गया है. 

(Photo: Sharat Kumar)
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 2/15
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. ट्रंप के दिल्ली दौरे के लिए खास तौर से जयपुर में सोने चांदी के पानी चढ़े बर्तनों को बनाया गया है. वे जयपुर में तैयार हुई गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड कटलरी में खाना खाएंगे.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 3/15
ट्रंप के डिनर और ब्रेकफास्ट के लिए टेबल वेयर कटलरी भारतीय पारंपरिक शैली के अनुसार तैयार किया गया है. आईटीसी के तरफ से ये आर्डर मिला था, जिसे 3 सप्ताह में तैयार किया गया है.
Advertisement
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 4/15
इसके डिजाइनर अरुण पबुवाला ने तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए व्यक्तिगत उपयोग के लिए विशेष टेबलवेयर और कटलरी डिजाइन की है, दिलचस्प बात यह है कि इसे तीन हफ्तों की अवधि में तैयार किया गया है और एक विशेष डिजाइन के सेट में ढाला गया है.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 5/15
डिनर सेट और टी सेट में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. लगातार तीसरी बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा पर उनके इस्तेमाल के लिए कटलरी का निर्माण किया गया है.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 6/15
यह तीसरा मौका है जब जयपुर में तैयार कटलरी से अमेरिकी राष्ट्रपति की मेहमाननवाजी की जाएगी. इससे पहले 2010 और 2015 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों के दौरों के वक्त यह जिम्मेदारी जयपुर को मिली थी.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 7/15
जानिए क्या है दौरे का पूरा कार्यक्रम: 

डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी आएंगी. वहीं मेलानिया ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल में भी जाने वाली हैं.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 8/15
ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अगले दिन ताजमहल का भी दीदार करेंगे.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 9/15
अहमदाबाद में भव्य कार्यक्रम: 

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. सरकार अहमदाबाद में उसी तरह 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिस प्रकार टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Advertisement
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 10/15
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 11/15
अगले दिन होगा ताज का दीदार: 

इसके बाद ट्रंप दिल्ली पहुंचेंगे. अगले दिन वे ताजमहल का  दीदार करेंगे. मेलानिया ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल में भी जाने वाली हैं. वहां वे बच्चों से मिलेंगी.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 12/15
मेलानिया ट्रंप करीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल में बिताएंगी. खास बात है कि जब डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात चल रही होगी, उस समय मेलानिया ट्रंप केजरीवाल सरकार के स्कूल के दौरे पर होंगी.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 13/15
विपक्ष खड़े कर रहा सवाल: 

उधर कांग्रेस के कई नेता ट्रंप के इस स्वागत पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में खर्च की जा रही रकम पर सवाल उठाया है. प्रियंका ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है.
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 14/15
प्रियंका गांधी का यह भी कहना है कि समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं. क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?
सोने की इस शाही थाली में ब्रेकफास्ट-डिनर करेंगे ट्रंप और मेलानिया
  • 15/15
कांग्रेस के ही एक और नेता आनंद शर्मा ने सवाल पूछा है कि अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत के लिए पैसा कहां से आ रहा है ये सच सामने आना चाहिए.

(All Donald Trump photos: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement