सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. अब एक ऐसा ही कुत्ते का वीडियो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है जो अपने मालिक के साथ खेलना चाहता है और वर्क फ्रॉम होने के दौरान उसे काम नहीं कर दे रहा है. इस क्यूट वीडियो को देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/इंस्टाग्राम)
वीडियो में जब कुत्ता बार-बार अपने मालिक को काम करने से रोकता है और वो शख्स उसे समझाता है तो कुत्ता भी उसकी बातों पर ऐसा रिएक्शन देता है जैसे वो मालिक से बहस कर रहा हो. ज़ीउस नाम के इस कुत्ते का रिएक्शन देखकर आपको लगेगा कि वो मालिक की बातों पर प्रतिक्रिया दे रहा है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/इंस्टाग्राम)
मूल रूप से टिकटॉक पर साझा किए गए इस वीडियो को बाद इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद उसके कैप्शन में लिखा गया है, काम करने की अनमुति बिल्कुल नहीं है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/इंस्टाग्राम)
वीडियो में लैपटॉप के साथ सोफे पर बैठे एक आदमी और उसके सामने खड़े कुत्ते को दिखाया गया है. स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट बताते हैं कि आमतौर पर उस व्यक्ति का काम से वापस आने के बाद कुत्ते के साथ समय बीतता है. लेकिन वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि जब शख्स घर आकर कुत्ते पर ध्यान देने की जगह काम करने लगता है तो कुत्ता इसका विरोध करने लगता है. (सांकेतिक तस्वीर)
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 82,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, जीउस बहुत साफ तौर पर प्यार करने वाला जानवर है और उसे मालिक के प्यार का इंतजार है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/इंस्टाग्राम)
यहां देखिए वीडियो