कोरोना वायरस के दौर में लाइव मीटिंग की तमाम घटनाएं दुनिया भर में चर्चा में रहीं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है जब एक डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की सुनवाई में शामिल हो गए. (Photo: SacramentoBee)
दरअसल, 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला सैक्रामेंटो सुपीरियर कोर्ट का है, जहां प्लास्टिक सर्जन डॉ स्कॉट ग्रीन के ट्रैफिक उल्लंघन मामले की सुनवाई हो रही थी. इस दौरान जब जज इन सुनवाई से जुड़े तो वे डॉक्टर को देखकर हैरान रह गए.
मामले की सुनवाई उस समय हो रही थी, जब डॉ. ग्रीन अपने एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे और वे ऑपरेशन थिएटर में ही थे. सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष के एक क्लर्क ने सर्जन से पूछा, 'हैलो, मिस्टर ग्रीन? क्या आप सुनवाई के लिए उपलब्ध हैं? ऐसा लगता है कि आप अभी ऑपरेशन कक्ष में हैं'
इसके बाद डॉ. ग्रीन ने जवाब दिया, 'जी, मैं ऑपरेशन कक्ष में ही हूं और मैं सुनवाई के लिए उपलब्ध हूं. कोर्ट के जज ग्रे लिंक ने डॉक्टर ग्रीन को देखा तो उन्होंने कहा कि वह इस परिस्थिति में सुनवाई शुरू करना उचित नहीं समझते. ऐसा कहते हुए उन्होंने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी.