उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने प्रसव के लिए महिला का ऑपरेशन किया, लेकिन डॉक्टर महिला के पेट मे स्पंज (कॉटन) का टुकड़ा भूल गया और टांके लगा दिए. जब कुछ दिन बाद महिला की हालत बिगड़ी तो वह हॉस्पिटल पहुंची. यहां जब उसकी जांच हुई तो सबके होश उड़ गए.
दरअसल, भोगांव के मोहल्ला चौधरी की रहने बाली महिला रीना को प्रसव के लिए उसके परिजन मैनपुरी शहर के निजी अस्पताल दीप हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टर पीडी कुमार ने प्रसव के लिए ऑपरेशन के नाम पर 18 हजार रुपये जमा करा लिए.
फिर थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने रीना की हालत नाजुक बताकर उनके परिजनों से और 40 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा. डॉक्टर पीडी कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ महिला रीना का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसके पेट मे डॉक्टर ने स्पंज (कॉटन) का टुकड़ा छोड़ दिया.
रीना के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 दिन बाद से उसे परेशानी शुरू हो गई. उसके बाद परिजन पुनः डॉक्टर पीडी कुमार के पास लेकर आए, लेकिन दवाई खाने के बाद भी रीना को आराम नहीं मिला. उसके बाद अन्य डॉक्टर को भी दिखाया. किसी तरह आराम न मिलने पर परिजन आगरा के डॉक्टर एचडी मौर्या के अस्पताल ले गए.
आगरा के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड में रीना के पेट में स्पंज का टुकड़ा (कॉटन) दिखा. उसके बाद डॉक्टर एचडी मौर्या ने दुबारा ऑपरेशन करके स्पंज का टुकड़ा महिला के पेट से बाहर निकाला, तब जाकर महिला रीना को राहत मिल सकी.
बताया जा रहा है कि मैनपुरी का ये दीप हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना में भी शामिल है. जिले के सीएमओ डॉक्टर एके पांडेय ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है.