अंबानी फैमली में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को हर कोई जानता है. लेकिन क्या आपको पता है कि धीरूभाई के दो बेटे मुकेश और अनिल के अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं. इनका नाम है नीना कोठारी और दीप्ती सलगांवकर.
दिप्ती की शादी गोवा के फेमस बिजनेसमैन दत्तराज सलगांवकर से हुई है. दत्ताराज के पिता वासुदेव सलगांवकर और धीरूभाई अंबानी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. धीरूभाई अंबानी मुंबई के ऊषा किरन बिल्डिंग के 14वें फ्लोर में रहते थे. वहीं, वासुदेव 22वें फ्लोर में रहते थे.
दीप्ती और दत्तराज की मुलाकात यहीं पर हुई थी. धीरूभाई वासुदेव को अक्सर गरमागर्म पकौड़े खाने के लिए घर पर बुलाया करते थे. इसी दौरान दत्तराज और अंबानी भाईयों की गहरी दोस्ती हुई थी.
दीप्ती और दत्तराज की मुलाकात यहीं पर हुई थी. धीरूभाई वासुदेव को अक्सर गरमागर्म पकौड़े खाने के लिए घर पर बुलाया करते थे. इसी दौरान दत्तराज और अंबानी भाईयों की गहरी दोस्ती हुई थी.
गौरतलब है कि इशिता अपने मामा मुकेश अंबानी के बेहद करीब हैं. उनकी शादी से पहले मुकेश अंबानी ने अपने बंगले 'एंटीलिया' में ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, पॉलिटिक्स और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
दीप्ती फिलहाल एक हाउसवाइफ है. दीप्ती गुजराती खाने के अलावा कई प्रकार के फूड बनाने में माहिर हैं. गोवा के हीरा विहार में सलगांवकर परिवार का घर है। यह घर एक महल की तरह है.
यही नहीं इस घर के मेन दरवाजे से घर तक पहुंचने में गाड़ी की जरूरत पड़ सकती है. सभी घरों की डिजाइन विदेशी इंजीनियर्स द्वारा तैयार की गई है.
राज दीप्ती को सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड वुमन के तौर पर देखते हैं. वहीं, वह उनके खाना बनाने के भी खास दीवाने हैं.
धीरूभाई अंबानी की आज (6 जुलाई) 15वीं डेथ ऐनिवर्सरी है. धीरूभाई ने ही रिलाइंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी. उन्हें एशिया के टॉप 50 बिजनेसमैन की लिस्ट में भी स्थान मिला था.