दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. लाल किले के अंदर की तस्वीर बदली हुई है. महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी-बड़ी पेंटिंग बनाई गई हैं. साथ में सैटेलाइट इमेज और सेना के साहस को दिखाती हुई तस्वीरें भी हैं.
(फोटो-PTI)
75वें स्वत्रंतता दिवस की थीम 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' होगा. 26 जनवरी हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस लालकिले की सुरक्षा में कोई चूक बरतना नहीं चाहती है. लिहाजा दिल्ली पुलिस सेंट्रल एजेंसी के साथ-साथ सेना की मदद से लाल किला और उसके पास के इलाके से 15 अगस्त के लिए एक बड़ा सुरक्षा चक्र बना चुकी है.
(फोटो-PTI)
कैसी होगी सुरक्षा
26 जनवरी 2021 को हिंसक प्रदर्शनकारी जिस गेट से लालकिले के अंदर दाखिल हुए थे, उस मेन गेट को पहली बार बड़े बड़े कंटेनर से ब्लॉक कर दिया गया है. यानी कोई भी शख्स जबरन लाल किले में तमाम पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए मेन गेट तक पहुंच भी गया तो ये बड़े-बड़े कंटेनर उसके लिए सबसे बड़ी बाधा होंगे.
(फोटो-Twitter/WasimSarvar)
A container wall has been put up in front of Red fort for security reasons ahead of The Independence Day in new Delhi on Wednesday August 04, 2021.#containers #wall #redfort #security #IndependenceDay2021 #Celebration pic.twitter.com/DhRQJF5vJs
— wasim sarvar (@WasimSarvar) August 5, 2021
अब ये कंटेनर एक तरफ लाल किले का सुरक्षा कवच होंगे तो वहीं इन्हीं कंटेनर में बड़ी-बड़ी पेंटिंग कर इन्हें सजा दिया गया है. भारत की तकनीकी ताकत को पेंटिंग के जरिये दर्शाया गया और साथ ही साथ महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह और चंद्र शेखर बोस की पेंटिंग बनाई गई है.
15 अगस्त को लाल किले की सुरक्षा की जिम्मेदरी NSG, SPG, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के हाथ में होगी. करीब 40 हज़ार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी 15 अगस्त को सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
(फोटो-Twitter/WasimSarvar)
लालकिले किले में और आस-पास इस बार पहले के मुकाबले एंटी ड्रोन सिस्टम की संख्या को बढ़ाकर 9 किया गया है. ये एन्टी ड्रोन किसी भी तरह के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग वगैरह को मार गिराने में सक्षम हैं. NSG के कमांडो को लालकिले के आस-पास 30 पॉइंट पर तैनात किया जाएगा.
(फोटो-Twitter/WasimSarvar)
लाल किले और उसके आस-पास 15 लोकेशन पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा. अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे, जो किसी भी आतंकी को देखते ही अपने अचूक निशाने से ढेर करने में सक्षम हैं. लालकिला और उसके पास 5 एयर डिफेंस गन को भी तैनात किया जाएगा.
(फाइल फोटो-PTI)
लालकिले के आस-पास पूरा इलाका पुरानी दिल्ली का है, जो बेहद तंग इलाका है. इस संकरे इलाके में घरों और बड़ी इमारतों की छतों पर करीब 350 रूफटॉप बनाये गए हैं, जहां दिल्ली पुलिस के जवान तैनात होंगे. इनके साथ ही वो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे जिनके हाथों में लाल और सफेद दो रंग के झंडे होंगे. लाल झंडे का इस्तेमाल वो खतरे का अंदेशा देने के लिए करेंगे.
(फाइल फोटो-PTI)
15 अगस्त को खासकर पुरानी दिल्ली में पतंग उड़ाने की पुरानी परंपरा है. दिल्ली पुलिस ने इलाके के लोगों से मीटिंग करके बता दिया है कि जब तक स्वंत्रता दिवस प्रोग्राम चलेगा, तब तक पतंग उड़ाने पर सख्त पाबंदी है यानी 15 अगस्त को लाल किला और उसके आस पास का इलाका नो काइट्स जोन होगा.
(फाइल फोटो-PTI)