पॉल्यूशन पॉड्स में बीजिंग, साओ पाउलो, लंदन भी
पॉल्यूशन पॉड्स में सिर्फ दिल्ली का वायु प्रदूषण नहीं दिखाया गया है. इसमें दुनिया के अन्य सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का माहौल भी प्रदर्शित किया जा रहा है. ये शहर हैं - लंदन, बीजिंग और साओ पाउलो. इनका वातावरण भी लोग महसूस कर रहे हैं. (फोटोः माइकल पिंक्स्की)