कोरोना वायरस पूरी दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बनता जा रहा है. चीन समेत दुनिया भर में यह वायरस अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में मलेशिया से देर रात भारत पहुंचे एक विमान में एक शख्स के मृत पाए जाने पर एयरपोर्ट पर लोग सकते में आ गए.
रिपोर्ट के मुताबिक मृत शख्स चार महीने पहले ही मलेशिया गया था और जब विमान अमृतसर पहुंचा तो वो शख्स फ्लाइट में ही मरा हुआ पाया गया. इस शख्स की मौत कोरोना वायरस से होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी जांच में इसकी पुष्टि होनी बाकी है.
जिस फ्लाइट में युवक मरा हुआ पाया गया वो मलेशिया से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद मृत युवक को बाहर निकाला गया. पुलिस उस शख्स के मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
मृत शख्स की पहचान 41 साल के हुक्म सिंह के रूप में हुई है जो अमृतसर के ही गंडे गांव का रहने वाला है. कोरोना वायरस से लोगों में इस कदर डर फैल गया है कि डॉक्टर भी मृत हुक्म सिंह का पोस्टमॉर्टम करने से घबरा रहे हैं. शायद यही वजह है कि अभी तक उसकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है.
आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे. कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. तेलंगाना में दो नए केस से हालात चिंताजनक हो गए हैं.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए असम सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल को तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद कर दिया है.आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बस और मेट्रो की सफाई (कीटाणुशोधन) के बाद सभी सरकारी वाहनों के साथ-साथ दिल्ली में निजी कैब की भी सफाई की जाएगी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात में यह कदम उठाया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अलग-अलग यूनिट में तैनात सभी डीसीपी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग करें और मास्क पहनें.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जबकि तेलंगाना में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं और अब तक यहां तीन केस आ चुके हैं. इस तरह पूरे भारत में कोरोना केस की संख्या 108 पहुंच गई है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है.