देश में 'साइनाइड' के नाम से कुख्यात मोहन को 19वें रेप और मर्डर केस में उम्रकैद की सजा मिली है. मोहन ने साइनाइड खिलाकर 20 महिलाओं की रेप के बाद हत्या कर दी थी.
2/11
पीटीआई की खबर के अनुसार, मोहन की मुलाकात 23 साल की लड़की से मंगलुरू की एक CAMPCO यूनिट में काम के सिलसिले में हुई थी. कुछ मुलाकातों के बाद ही उनमें दोस्ती हो गई थी. (Demo Photo)
3/11
दोस्ती गहरी हो जाने पर मोहन ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद दोनों 2 जनवरी 2006 को मैसूर में बस स्टैंड के नजदीक एक लॉज में रुके. (File Photo)
Advertisement
4/11
रात को संबंध बनाकर अगले दिन उसने लड़की के सारे गहने उतरवाकर लॉज में ही रखवा लिए और फिर कहीं और घूमने जाने के लिए बस स्टैंड पर आए. बस स्टैंड पर मोहन ने लड़की को साइनाइड मिली गोली खिला दी जिससे लड़की गर्भवती न हो. (Demo Photo)
5/11
जैसे ही लड़की ने गोली खाई वह टॉयलेट की तरफ भागी और वहीं गिर गई. जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. (Demo Photo)
6/11
मोहन फिर वापस लॉज आया और सारे गहने लेकर फरार हो गया. इसके बाद मोहन 2009 में कर्नाटक के बंतवाल से तब अरेस्ट हुआ जब उसने 20वीं महिला को भी रेप के बाद साइनाइड खिलाकर मौत दे दी. (Demo Photo)
7/11
बता दें कि केरल में कासरगोड जिले की सेशन कोर्ट के जज ने सोमवार को साइनाइड के नाम से कुख्यात मोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई. दोषी पर 25,000 का फाइन भी लगाया गया है. अन्य कई मामलों में भी यह शख्स उम्रकैद की ही सजा काट रहा है और कई में मौत की सजा भी हो चुकी है. (Demo Photo)
8/11
यह 20 मामलों में 19वां मामला है, जिसमें इसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यह शख्स पहले महिलाओं से दोस्ती करता था, फिर उनके साथ रेप करता और साइनाइड देकर मार देता था. (Demo Photo)
9/11
इससे पहले इस दोषी को 5 मामलों में मौत की सजा सुनाई गई है. 3 मामलों में इस दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 2 मामलों में मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है. (Demo Photo)
Advertisement
10/11
कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन का असली नाम मोहन कुमार है. साइनाइड मोहन 1963 में कर्नाटक में पैदा हुआ था. साइनाइड मोहन अक्सर शादी का झांसा देकर महिलाओं को फंसाता और उनकी हत्या करने के बाद जेवरात लूटता था. (Demo Photo)
11/11
शादी का नाटक करके महिलाओं से संबंध बनाता फिर अगले दिन गर्भनिरोधक गोली खिलाने के बहाने महिलाओं को साइनाइड खिला देता था. साल 2005 से 2009 के बीच साइनाइड मोहन ने 20 लड़कियों की हत्या कर दी थी. (Demo Photo)