scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस

घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस
  • 1/5
मिर्जापुर के मड़िहान इलाके में बुधवार की देर रात एक घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने घर के दरवाजे को बंद कर सिरसी वन विभाग को सूचित किया. दूसरे दिन सुबह पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ा.

(Photo Aajtak)
घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस
  • 2/5
उत्तर प्रदेश के कुड़ी गांव के रहने वाले सुरेश मौर्या के घर में जब रात के समय लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी पांच फीट का लगभग मगरमच्छ घुस गया. यह देख घर के लोग बाहर निकल भागे.  मगरमच्छ घुसने की जानकारी जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. 

(Photo Aajtak)
घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस
  • 3/5
वन विभाग के डीएफओ राकेश चौधरी का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव में किसी के घर में मगरमच्छ घुस गया है. पास में ही बकहर नदी बहती है. जहां पर बड़ी संख्या में घड़ियाल और मगरमच्छ रहते हैं. शिकार की तलाश में वो गांव में पहुंच गया. हम लोगों ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ दिया है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस
  • 4/5
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर साथ ले गई तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. सुरेश मौर्य के घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर बकहर नदी बहती है, इसी नदी से मगरमच्छ निकलकर घर में घुसने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले भी एक महीने के दौरान कई बार मगरमच्छ लोगों के घरों तक पहुंच चुका है.

(Photo Aajtak)
घर में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, रातभर अटकी रही लोगों की सांस
  • 5/5
मगरमच्छ के गांव में घुसने पर ग्रामीणों का भी यही कहना है कि गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर बकहर नदी है. वहां से सड़क से और पगडंडियों से होता हुए मगरमच्छ सुरेश मौर्या के घर  पहुंच गया होगा. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अभी भी पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement