पारिवारिक जिंदगी में खराब दौर से गुजर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए हैं. हादसा देहरादून में आज सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हुआ, जब वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे. बीते कुछ दिनों में शमी की पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर कई आरोप लगाए हैं और इस वजह से वे काफी परेशान चल रहे थे. पत्नी ने यहां तक कह दिया था कि क्रिकेटर मैच फिक्सिंग में शामिल हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चीट दे दी थी.
शमी अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. रविवार सुबह भी शमी अपनी कार से स्टेडियम के लिए निकले. इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
हादसे में शमी की दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई है. जिसमें 3-4 टांके लगाए गए हैं. हादसे के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था.
सर्जन डॉ तरुण जैन ने उनका इलाज किया. शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं. आगे पढ़ें शमी पर क्या-क्या आरोप पत्नी ने लगाए... कहा था- पाकिस्तान महिला से हैं शमी के संबंध....
पत्नी हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सबसे पहले 7 मार्च, 2018 को पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए आरोप लगाया था कि
शमी के कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं. उन्होंने शमी के व्हाट्सएप और
फेसबुक मैसेंजर चैट के स्नैपशॉट भी शेयर किए.
हसीन जहां ने ये भी कहा था कि
शमी के परिवार वालों ने उन्हें मारने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि शमी की
कार में उन्हें गर्भनिरोधक भी मिला था.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा था कि पाकिस्तानी महिला अलिश्बा शमी की फैन नहीं है.
शमी पर आरोप लगाते हुए हसीन जहां ने कहा था- 'वह गर्लफ्रेंड हो सकती है.
वेश्या हो सकती है. अगर कोई लड़की घरवालों से छुप कर मिलती है तो गंदी
चीजें करती हैं. कमरा शेयर करती है. वह मेरी शादीशुदा जिंदगी तबाह करने आई.
हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी चाहते थे कि वह उसके भाई के साथ शारीरिक
संबंध बनाए. हसीन ने यह भी कहा कि शमी ने सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाए
हैं.
शमी ने कहा कि उनकी पत्नी का ब्रेनवाश किया गया है. वह किसी और के दबाव में काम कर रही हैं.
पत्नी ने आरोप लगाया था कि अगर उन्हें शमी का फोन हाथ नहीं लगा होता तो शमी उन्हें छोड़कर यूपी चला गया होता और तलाक दे देता.