वहीं, इटली की स्टडी में यह भी पता चला कि कोरोना से ठीक हो चुके करीब 55 फीसदी लोगों में दो महीने बाद भी तीन या तीन से अधिक लक्षण मौजूद थे. जबकि 32 फीसदी मरीजों में एक या दो लक्षण थे. वहीं, 43 फीसदी मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और 21 फीसदी लोगों की छाती में दर्द था. हालांकि, ये सारे मरीज कोरोना से निगेटिव घोषित हो चुके थे.