ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि ली लानजुआन कहती हैं कि कोरोना वायरस ठंड में लंबे वक्त तक रह सकता है. यही वजह है कि वायरस एक देश से दूसरे देश भी पहुंच रहा है. कई सामानों को एक देश से दूसरे देश, फ्रीजिंग टेंपरेचर में ही भेजा जाता है. यह भी कहा गया कि वायरस के कोल्ड-रेजिस्टेंट होने की वजह से ही चीन के सी फूड मार्केट में कोरोना कई बार पाया जा चुका है.