महिला ने आइलैंड पर रात आइसोलेशन में बिताई थी, लेकिन फिर नाव से सफर करके मैके नाम के इलाके में गई थीं. अधिकारियों ने बाद में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, महिला ने बचाव में कहा कि उन्हें अधिकारियों का निर्देश समझ नहीं आया था, इसलिए वह छुट्टियां मनाने आइलैंड पर आ गईं.