पाकिस्तान छात्र बोला- शर्म करो सरकार:
पाकिस्तान सरकार के रवैये से परेशान एक पाकिस्तानी छात्र ने वीडियो दिखाया जिसमें भारतीय छात्रों को बस में बैठ रहे हैं. छात्रों को एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां से वे भारत रवाना होंगे. पाकिस्तान का छात्र कहता है कि शर्म करो पाकिस्तान. सीखो भारत से कुछ कैसे वो अपने लोगों का ख्याल रखती है.