एक तस्वीर पिछले दिनों भोपाल से आई
थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'मिलिये
डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं. सोमवार को वो पांच दिन
बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और
बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए.'