दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई का है, यहां चेंबूर की एक महिला ने ट्विटर
पर मदद मांगी. उसने लिखा कि उनका साढ़े तीन साल का बेटा ऑटिज्म और एलर्जी
से जूझ रहा है. वह सिर्फ कैमल मिल्क और थोड़ी सी दाल के सहारे ही जीवित है और लॉकडाउन की स्थितियों में कैमल मिल्क मिलना असंभव हो गया है.
महिला ने लिखा कि अगले कुछ दिनों में दूध खत्म हो जाएगा और बच्चे के लिए इसकी
बहुत जरूरत है. महिला ने यह भी लिखा कि यह दूध राजस्थान में मिलेगा.