scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र

इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 1/9
दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अगर कोई देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं तो वो हैं - चीन और इटली. चीन में इस समय 80,735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 3119 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इटली में 7375 लोग संक्रमित हैं. लेकिन चीन के बाद अब तक अगर किसी देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं तो वह इटली है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से 366 मौतें हो चुकी हैं. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 2/9
इस जानलेवा वायरस का दूसरा सबसे डरावना केंद्र बन गया है इटली. प्रधानमंत्री जियुसेप्पे कॉन्टे ने देश के कई इलाकों में लॉकडाउन कर दिया है. यानी उन्हें क्वारंटीन करने का आदेश दे दिया है. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 3/9
इटली की सरकार के इस आदेश से अब लोम्बार्डी, मोडेना, पर्मा, पियासेंजा, रेजियो एमिलिया, रिमिनी, पेसारो, अर्बिनो, एलेसांड्रिया, अस्ती, नोवारा, वर्बानो-कुसियो-ओसोला, वर्सिली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस में करीब 1.60 करोड़ लोग अब अपने घरों में नजरबंद हो गए हैं. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 4/9
यातायात सुविधाओं जैसे रेल, विमान और बस सेवाओं को बंद नहीं किया गया है. लेकिन रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर लोग न के बराबर हैं. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 5/9
इटली की सरकार ने आदेश दिया है कि अगर किसी ने क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन किया तो उसे तीन महीने की जेल या 17,215 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा मिल सकती है.  (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 6/9
इस देश के बार और रेस्टोरेंट खुले हुए हैं. लेकिन सरकारी आदेश है कि एक टेबल से दूसरे टेबल की दूरी कम से कम तीन फीट हो. लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे भी तीन फीट दूर रहें. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 7/9
इटली पहुंचे पर्यटकों को निर्देश दिया गया है कि वे वापस जा सकते हैं. या अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं लेकिन उन्हें इटली के कोरोनावायरस संबंधित दिशानिर्देशों को मानना होगा. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 8/9
अगर इटैलियन और यूरोपियन मीडिया की बात मानें तो इटली ने मुस्लिम देशों और चीन से आने वाले पर्यटकों की स्कैनिंग सही तरीके से नहीं की गई. इटली में दुनिया भर से हर दिन लाखों लोग घूमने आने वाले लोगों की संख्या हर दिन लाखों में होती है. (फोटोः रायटर्स)
इटली बन रहा है वुहान, कोरोना का दूसरा सबसे डरावना केंद्र
  • 9/9
इटली का मौसम ठंडा होने के साथ ह्यूमिड भी रहता है. क्योंकि आसपास जलस्रोत बहुत हैं. इस वजह से कोरोनावायरस ने ठंडे मौसम का फायदा उठाकर भयावह तरीके से फैल गया. इटली की सरकार ने पहले से हाइजीन और सैनिटाइजेशन को लेकर कोई कदम नहीं उठाया था. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement