scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप

ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 1/10
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 40,554 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 910 की मौत हो चुकी है. शुरुआती रिपोर्ट से वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) सांपों के जरिए इंसानों में फैला. चीन के वुहान और इंडोनेशिया (Indonesia) में सांपों का बाजार लगता था. बड़ी मात्रा में जिंदा और मुर्दा सांपों की बिक्री होती थी, जो अब बंद है. आइए जानते हैं इन बाजारों की हालत...(फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 2/10

चीन में खाने-पीने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी. लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद अब चीन ही नहीं इंडोनेशिया में भी जानवरों के बाजार बंद है. इंडोनेशिया में तो सांपों का बाजार लगता था. इन सांपों के हर अंग का व्यापार होता था. (फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 3/10
सांपों के जहर की दवाइयां बनती हैं और खाल (Skin) से बैग्स और एसेसरीज. सांपों की खाल से बनने वाले बैग्स की कीमत तो करीब-करीब 2.21 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है. इंडोनेशिया के सिरेबॉन के केर्तासुरा गांव में ऐसी ही एक मंडी है, जहां जीवित सापों और उनके अंगों का व्यापार होता है. हालांकि कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने के बाद से यह मंडी बंद है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 4/10
यहां सापों को मारने और उनकी खालों को उतारने के लिए बेहद निर्दयी तरीके अपनाए जाते हैं. सांपों की खाल निकालने के लिए उनके अंदर रॉड डाल दिए जाते हैं. (फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 5/10
इसके बाद खालों को निकालकर गोल-गोल लपेटकर खरीदारों के लिए रखा जाता है. ताकि बैग्स और एसेसरीज बनाने वाले अपनी पसंद के खाल को चुन सकें. यहां हर रंग और पैटर्न की खाल मिलती है. (फोटोः गेटी)

ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 6/10
इंडोनेशिया में सांपों को मारने का सबसे आसान तरीका होता है उसके सिर कुचल देना. उसके बाद एक सांप के आकार का पाइप लेकर उसके मुंह से पूंछ तक डाल दिया जाता है. फिर सांप के अंदर पानी भर दिया जाता है. (फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 7/10
10 मिनट या उससे थोड़ा ज्यादा देर तक वैसे ही रखा जाता है. फिर थोड़ी देर खाल को खींचकर निकाल लिया जाता है. इसके बाद सभी सांपों के खालों को गोल लपेट कर भट्टी (Oven) में डाल दिया जाता है. (फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 8/10
सिर्फ यही इतना नहीं जब सांप की खाल को भट्टी से निकालकर उसे बीच से काट दिया जाता है. काटने के बाद उसे धूप में रखकर सुखाया जाता है. (फोटोः गेटी)
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 9/10
सांप के अंगों का उपयोग दमा (Asthama) और त्वचा संबंधी बीमारियों (Skin diseases) के लिए होता है. इसलिए उन्हें भी बेहद संभालकर रखा जाता है. कुछ लोग सांपों के अंगों से बनी दवाइयों को शक्तिवर्धक के रूप में भी लेते हैं. (फोटोः गेटी)
Advertisement
ये है कोरोना फैलाने वाले सांपों की मंडी, जहां बिकते हैं हर तरह के सांप
  • 10/10
इंडोनेशिया और चीन में ऐसे कई बाजार है जहां जानवरों के साथ अत्याचार होता है. सांप ही नहीं बल्कि कई जीव-जंतुओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया जाता है. चीन के वुहान में जानवरों के बाजार में 112 किस्म के जीवित जानवर मिलते थे. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement