scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला

कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला
  • 1/5
किसी ने सच ही कहा कि प्यार करने वाले किसी से डरते नहीं है. जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं हैं. जहां दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, वहीं दो प्रेमी एक दूसरे से मिलने के लिए कोरोना को भूल गए. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर.  एक 37 साल की ऑस्ट्रेलियन महिला अपने 17 साल के प्रेमी से मिलने  कोलकाता से रानीखेत एक्सप्रेस से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच गई.

(Credit Image Getty)
(प्रतिकात्मक फोटो)
कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला
  • 2/5
जब महिला को प्लेटफार्म पर अकेले घूमते हुए देखा गया तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे मेडिकल स्टाफ से स्क्रीनिंग कराई गई. महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह नैनीताल में अपने प्रेमी से मिलने जा रही है. सूचना पर नैनीताल पंगोट से उसका 17 साल का प्रेमी उसे ले जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच गया. युवक ने महिला का पति होने की बात को नकार दिया और अपनी गर्लफ्रेंड बताया.

(Credit Image Getty)

(प्रतिकात्मक फोटो)
कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला
  • 3/5
डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची और उस विदेशी महिला को हल्द्वानी में ही क्वारंटीन कर दिया गया.  वहीं, महिला का कहना था कि वह पिछले साल से भारत में है. बनारस से वो एक अन्य साथी के साथ मुरादाबाद तक पहुंची जिसे मुरादाबाद में रोक लिया गया.

(Credit Image AP)

(प्रतिकात्मक फोटो)
Advertisement
कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला
  • 4/5
युवक ने अधिकारियों को बताया कि वह गोवा में एक होटल में शेफ का कार्य करने के दौरान उससे मिला था. इसके बाद कोलकाता में भी काफी मुलाकातें हुईं और दोनों के बीच प्यार हुआ. प्रशासन और पुलिस इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है.

(Credit Image Reuters)
 (प्रतिकात्मक फोटो)
कोरोना का भी डर नहीं! प्रेमी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई महिला
  • 5/5
मालूम हो कि दुनिया इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रही है. भारत में भी पैनिक है, हालांकि, अभी भी यहां हालात वैसे नहीं बिगड़े हैं जैसे इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों में हैं. पूरे देश में लॉकडाउन हो रहा है. इसके बावजूद महिला का इस तरह प्रेमी से मिलने पहुंचना हैरान करने वाला है.

(Credit Image PTI)

(प्रतिकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement