प्रो. यूएन क्वॉक यंग ने कहा कि स्थिति गर्मियों में थोड़ी सुधर सकती है लेकिन यह वायरस अब धरती पर से खत्म नहीं होगा. यह इस साल के अंत दुनिया भर के लोगों को डराता रहेगा. क्योंकि यह कमजोर होता है लेकिन फिर जैसे ही स्थितियां इसके अनुकूल होती हैं यह फिर तेज हो जाता है. (फोटोः गेटी)