scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा

चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा
  • 1/5
चीन में अफ्रीकी लोगों से कोरोना वायरस के इलाज में भेदभाव का मामला सामने आया है.  इस बीच, अंतरराष्ट्रीय  दबावों के बाद उसने अफ्रीकी लोगों के इलाज की व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है. चीन ने कहा कि वह सभी तरह की नस्लीय और पक्षपातपूर्ण टिप्पणियों को खारिज करता है. विदेशों से संक्रमण के मामले आने के बाद यहां अफ्रीकी लोगों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है.

(File Photo PTI)
चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा
  • 2/5
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अफ्रीकी लोगों को जबरन वहां से निकालने की घटना सामने आई है. कई अफ्रीकी लोगों ने बताया कि उन्हें जबरन उनके घर से निकाल दिया गया और होटलों ने भी उन्हें लौटा दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'चीनी सरकार विदेशी नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य को बहुत महत्व देती है. विदेशी नागरिकों के लिए गैर-भेदभाव वाली स्वास्थ्य प्रबंधन सेवाएं और कम दरों पर होटल उपलब्ध कराए जाएंगे.

(File Photo PTI)
चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा
  • 3/5
विदेशों से संक्रमण लेकर आने वाले लोगों की तादाद बढ़ने के खिलाफ बीजिंग की तरफ से सख्त कदम उठाए जाने के बीच 1.5 करोड़ आबादी वाले औद्योगिक केंद्र में अफ्रीकी लोगों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है और वे जबरन वहां से निकाले जाने, मनमाने ढंग से पृथक वास में भेजने और सामूहिक रूप से सबकी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने जैसे कदमों का शिकार हो रहे हैं.

(File Photo PTI)
Advertisement
चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा
  • 4/5
दक्षिण चीन के सबसे बड़े शहर, गुआंगझोउ में हाल में नाइजीरियाई समुदाय के बीच कोरोना वायरस के कई मामले मिलने के बाद स्थानीय लोगों और वायरस से बचाव कर रहे अधिकारियों द्वारा भेदभाव किए जाने के आरोप लगने लगे. कई अफ्रीकी लोगों ने एजेंसी को बताया कि उन्हें जबरन उनके घर से निकाल दिया गया और होटलों ने भी उन्हें लौटा दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक बयान में कहा, ''चीनी सरकार चीन में विदेशी नागरिकों के जीवन एवं स्वास्थ्य को बहुत महत्व देती है.''
(File Photo PTI)
चीन पर अफ्रीकंस से भेदभाव का आरोप, घरों से निकाल होटलों में भेजा
  • 5/5
इसके अलावा झाओ लिजियान ने कहा कि सुधारात्मक उपायों में उन विदेशी नागरिकों के लिए गैर भेदभाव वाली स्वास्थ्य प्रबंधन सेवाएं एवं कम दरों पर होटल उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा जाना है.  उन्होंने कहा कि गुआंगदोंग के अधिकारी, ''सभी तरह की नस्ली एवं भेदभावपूर्ण टिप्पणियों'' को खारिज करते हैं.

(File Photo PTI)
Advertisement
Advertisement