मॉली इस वीडियो में कंटैमिनेशन के बारे में बता रही हैं. वो बोलती हैं कि सोचिए मैंने टॉयलेट पेपर को हाथ लगाया और इसके कीटाणु लग गए लेकिन मैंने तो ग्लव्स पहन रखे हैं. इसी बीच मैं फोन उठा लेती हूं और मैं अपने पति से बोलती हूं कि आज डिनर के लिए चिकन लेते आना. फिर मैं फोन रख लेती हूं इसके बाद ग्रॉसिरी को भी साफ करती हूं, इस बीच अपनी नाक खुजाने लगती हूं.
(Photo Molly Lixey Twitter Account)