कोरोना वायरस से दुनियाभर में लड़ाई चल रही है. बसों, ट्रेनों और सड़कों पर केमिकल स्प्रे किए जाते हैं. लेकिन इंसानों के ऊपर केमिकल स्प्रे की घटना अपवाद के तौर पर ही देखने को मिलती है. अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों में भी लोगों को सैनिटाइज करने के लिए ऐसा तरीका नहीं आजमाया जा रहा.
WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी ऐसी कोई गाइडलाइन अब तक जारी नहीं की गई है कि भीड़ के ऊपर केमिकल की बारिश कराना सही है. हालांकि, अफगानिस्तान, इजरायल, इंडोनेशिया में एक-दो ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. यह समझना भी जरूरी है कि हर केमिकल का इंसानों के ऊपर छिड़काव सुरक्षित नहीं हो सकता.
वहीं, 26 मार्च की यह फोटो फिलिस्तीनी मजदूरों की है. इजरायल से लौटने के बाद हेब्रोन में उनके ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है.