scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान

US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 1/7
दुनिया में कोरोना वायरस से सोमवार दोपहर तक एक लाख 65 हजार लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 40,661 मौत सिर्फ अमेरिका में हुई है. बावजूद इसके अमेरिका में बड़े पैमाने पर लॉकडाउन का विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, फ्लोरिडा में लोगों को बीच पर भी जाने की इजाजत दे दी गई. लोगों ने बीच पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं किया.
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 2/7
अमेरिका में लॉकडाउन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पत्रकार ने लेख लिखा, जिसका शीर्षक था- 'कोरोना वायरस से संक्रमित होने का हक मांगने के लिए प्रदर्शन.' यानी अमेरिका में कई लोग ये मानते हैं कि प्रदर्शनकारी गैरजिम्मेदार हैं और वे बीमारी को बढ़ा सकते हैं. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोग, नौकरी, पैसे और खाने की समस्या का मुद्दा उठा रहे हैं.
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 3/7
बड़ी बात ये है कि अमेरिका में इकोनॉमी को खोलने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन दे दिया. हालांकि, इसके लिए ट्रंप की भी देशभर में आलोचना हो रही है. ट्रंप कोरोना वायरस से बचाव के लिए अमेरिका को बंद करने के पक्ष में नहीं रहे हैं.
Advertisement
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 4/7
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से मिशिगन, मिन्नेसोटा, केंटुकी, उटाह, नॉर्थ कैरोलीना, ओहियो सहित अमेरिका के कई राज्यों में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. रविवार को कैलिफोर्निया में भी प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा. अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या इस वक्त 759,086 है.
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 5/7
लॉकडाउन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने जरूरत से अधिक चीजों को बंद कर दिया है. कई लोगों ने कहा कि वे समझते हैं कि नौकरी करते हुए भी वे कोरोना से लड़ सकते हैं. वहीं, ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के बाजार को कई फेज में सुरक्षित तरीके से खोला जाएगा.
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 6/7
वहीं, फ्लोरिडा के बीच को शुक्रवार को खोल दिया गया था. इसके बाद से लगातार वहां लोगों की भीड़ जमा हो रही है. हालांकि, सोशल मीडिया पर  #FloridaMorons ट्रेंड कर रहा है जो दिखाता है कि काफी लोग इस फैसले से खफा हैं.
US में लॉकडाउन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, 40,600 की जा चुकी जान
  • 7/7
सरकार ने कहा है कि लोग बीच पर टहल सकते हैं और बाइकिंग कर सकते हैं. लेकिन सनबाथिंग की इजाजत नहीं है.  हालांकि, बीच पर कई लोग समूह में एक्टिविटी में हिस्सा लेते दिखे.
Advertisement
Advertisement