scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत

कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 1/7
कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 28,262 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 28,018 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 565 लोगों की मौत हो चुकी है. अब इसका कहर उनपर भी पड़ रहा है जो कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के इलाज में लगे हैं. इस वायरस की वजह से पहले डॉक्टर की मौत हुई है. (फोटोः PTI)
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 2/7
डॉक्टर सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) पिछले 10 दिनों से लगातार बिना आराम किए चीन के हुनान प्रांत के हेंगयांग इलाके में तैनात थे. उनका काम था सड़क पर आते-जाते लोगों का तापमान मापना. लगातार काम करने की वजह से सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. (फोटोः Hengyang Government)
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 3/7
27 वर्षीय डॉ. सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) 25 जनवरी से भयानक ठंड में हुनान प्रांत के स्थानीय क्लीनिक में तैनात किए गए थे. उनके पास डॉक्टरों की एक टीम थी. जिसके वो लीडर थे. उन्हें हाइवे पर आने-जाने वाले ड्राइवरों और यात्रियों का तापमान मापने का काम दिया गया था. (फोटोः Hengyang Government)
Advertisement
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 4/7
इतनी भयानक ठंड में जब हुनान प्रांत का तापमान दिन में 8 डिग्री और रात में 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जा रहा है, उसमें डॉ. सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) और उनकी टीम हाइवे पर लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण की जांच कर रहे थे. (फोटोः Hengyang Government)
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 5/7
डॉ. सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) जिस क्लीनिक पर तैनात थे. अब वहां मातम का माहौल है. डॉ. सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) की बड़ी बहन भी डॉक्टर हैं और वो वुहान में मरीजों के इलाज में लगी है. उन्हें दुख इस बात का है कि वो अपने भाई का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकतीं. क्योंकि, वुहान से किसी को बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है. (फोटोः रायटर्स)
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 6/7
डॉ. सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) के पिता ने कहा कि मेरी बेटी वुहान में फंसी है. वो आ नहीं सकती. मेरा बेटा मुझे छोड़कर चला गया. अब इससे ज्यादा दुख और क्या देखने को मिलेगा? ऐसा लग रहा है कि दुनिया की सारी आपदा मेरे ऊपर ही आ गई है. (फोटोः रायटर्स)
कोरोना वायरसः 5 डिग्री में 10 दिन से लगातार ड्यूटी पर था डॉक्टर, मौत
  • 7/7
पूरे चीन में डॉ. सॉन्ग यिंगजी की मौत को लेकर दुख है. लोग उन्हें हीरो मान रहे हैं. ऐसे हजारों डॉक्टर्स हैं जो कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के इलाज में लगे हुए हैं. इस समय चीन में इन सभी डॉक्टरों की पूजा की जा रही है. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement