कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 28,262 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 28,018 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 565 लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक नया खुलासा यह हुआ है कि इस वायरस से गर्भ में पल रहे बच्चे को भी खतरा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) गर्भवती संक्रमित मां के पेट में पल रहे बच्चे को भी बीमार कर सकता है. (फोटोः Wuhan Children Hospital)