scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार

1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 1/6
कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 28,262 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 28,018 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 565 लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक नया खुलासा यह हुआ है कि इस वायरस से गर्भ में पल रहे बच्चे को भी खतरा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) गर्भवती संक्रमित मां के पेट में पल रहे बच्चे को भी बीमार कर सकता है. (फोटोः Wuhan Children Hospital)
1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 2/6
चीन (China) के वुहान (Wuhan) में करीब 30 घंटे पहले पैदा हुए बच्चे में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण मिला है. एक गर्भवती महिला वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती थी. करीब 30 घंटे पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. वह कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित भी थी. लेकिन इसके बाद जब बच्चे को जन्म दिया तो पता चला कि बच्चे को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण है. (फोटोः Wuhan Children Hospital)
1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 3/6
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी जिन्हुआ ने बताया कि वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर अब इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि 30 घंटे पुराने बच्चे को कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण गर्भ में हुआ. पैदा होने के तुरंत बाद हुआ या उसके कुछ घंटे बाद. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 4/6
वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि बच्चा जब पैदा हुआ तब वह एकदम स्वस्थ दिख रहा था. उसके सारे जांच भी सही थे. उसे न बुखार था, न ही सर्दी-जुकाम. लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जब उसका एक्स-रे किया गया तब पता चला कि बच्चे को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने जकड़ लिया है. (फोटोः रायटर्स)
1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 5/6
डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि यह पहला ऐसा केस है जिसमें बच्चे को कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण मिला है. इससे पहले भी 13 जनवरी को एक गर्भवती संक्रमित महिला को बच्चा पैदा हुआ था लेकिन वह स्वस्थ था. हालांकि वह 29 जनवरी को संक्रमित हो गया था. (फोटोः रायटर्स)
1 दिन के बच्चे को गर्भ में कोरोना का संक्रमण, मासूम हुआ वायरस का शिकार
  • 6/6
डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि ये दोनों बच्चे अभी गंभीर नहीं है. इनका इलाज चल रहा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित सबसे उम्रदराज व्यक्ति की उम्र 90 साल है. वह भी वुहान शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती है. (फोटोः AP/PTI)
Advertisement
Advertisement